Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 Phase 1 Live : यूपी में एक बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान, नोएडा फिसस्डी बना

UP Election 2022 Phase 1 Live : यूपी में एक बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान, नोएडा फिसस्डी बना

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 Phase 1 Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक यूपी में 35.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है, नोएडा में मतदान की रफ्तार सबसे कम दर्ज की गई है।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

11 जिलों का देखें मतदान का प्रतिशत

आगरा में 1 बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान ।

अलीगढ़ जिले में 1 बजे तक 32.07 प्रतिशत मतदान ।

पढ़ें :- Air India plane : एअर इंडिया के विमान की पुणे एयरपोर्ट पर टग ट्रैक्टर से हुई टक्कर

बागपत जिले में 1 बजे तक 38.01 फीसदी मतदान ।

बुलंदशहर में 1 बजे तक 37.03 प्रतिशत मतदान ।

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 33.53 फीसदी मतदान ।

गाजियाबाद जिले में 1 बजे तक 33.40 प्रतिशत मतदान।

हापुड़ जिले में 1 बजे तक 39.97 प्रतिशत मतदान

पढ़ें :- 'काराकाट से नामांकन वापस नहीं लूंगा...', पवन सिंह ने भाजपा को दिया दो टूक जवाब

मथुरा जिले में 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान ।

मेरठ जिले में 1 बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान ।

मुजफ्फनगर जिले में 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदान ।

शामली जिले में एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान ।

1 बजे तक औसत मतदान – 35.03 फीसदी

पढ़ें :- Encounter In Delhi : हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अजय सिंगरोहा पुलिस मुठभेड़ में ढेर,इन मामलों में था वांछित
Advertisement