Rakesh Tikait said On Hijab controversy : हिजाब विवाद को लेकर देशभर विवाद जारी है। इसके बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्त राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) बुधवार को यूपी के अमरोहा (Amroha) में किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बीजेपी की सरकार पर जोरदार तरीके से हमला बोला है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार हिजाब मुद्दे (Hijab Issue) में उलझा रही है, जबकि जनता बैंक घोटाले का हिसाब-किताब मांग रही हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
स्कूल बंद रखकर देश की जनता को अनपढ़ करना चाहती है बीजेपी
अमरोहा में राकेश टिकैत ने हिजाब मामले पर कहा कि यहां सरकार हिजाब के मुद्दे में उलझा रही है, जबकि जनता बैंक घोटाले का हिसाब किताब मांग रही है। यहां स्कूल बंद रखकर देश की जनता को अनपढ़ करना चाहते हैं। भाजपा हिंदू मुस्लिम दंगा कराना चाहती है।
जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश
राकेश टिकैत ने कहा कि बैंक से कौन-कौन कंपनी पैसे लेकर भागी है? उस पर बात करो, गन्ने के भुगतान पर बात करो, इन सब पर बात करो, हिसाब और किताब पर बात करो। यह चाहते हैं देश में हिंदू मुस्लिम दंगे हो बीजेपी की रणनीति यही है, लेकिन देश की जनता ने पूरा नकार दिया है। 2 महीने से ये लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, जिन्ना-पाकिस्तान कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता इन मुद्दों पर इनसे कोई भी बात करना नहीं चाहती है। जनता चाहती है हमें हिसाब और किताब दो।