UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए शुक्रवार को आठ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। यह जानकारी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से दी है।
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि बीते गुरुवार को भी सपा की तरफ से 56 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। शुक्रवार को जारी सपा की लिस्ट में तीन मुस्लिम, तीन अनुसूचित जाति और दो सामान्य उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सपा ने कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा सीट से नादिरा सुल्तान, बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर जिले की सिधौली हरगोविंद भार्गव, मलिहाबाद से सुशीला सरोज, मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर, कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट से प्रभाकर पाण्डेय, कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी, बांदा से मंजुला सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
उसमें भी कई बड़े नाम देखने को मिले थे। सबसे बड़ा तो दारा सिंह चौहान का रहा, जिन्हें सपा ने इस बार घोसी ने अपना उम्मीदवार बना दिया है। कुछ दिन पहले ही वे बीजेपी छोड़ सपा में आए थे, ऐसे में पार्टी ने भी उन पर विश्वास जताया है। उनके अलावा और भी कई ऐसे दलबदलू रहे जिन्हें सपा ने अपनी उस लिस्ट में मौका दिया है। बीजेपी छोड़ने वाले रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बसपा से आए रामअचल राजभर को अकबरपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। कुछ और बड़ी सीटों की बात करें तो बसपा से आए लालजी वर्मा कटेहरी से उम्मीदवार बन गए हैं। वहीं राकेश पांडे जलालपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं।