Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Encounter: लखनऊ बैंक चोरी मामले में एक और एनकाउंटर, पुलिस ने गाजीपुर में दूसरे आरोपी को मार गिराया

UP Encounter: लखनऊ बैंक चोरी मामले में एक और एनकाउंटर, पुलिस ने गाजीपुर में दूसरे आरोपी को मार गिराया

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Encounter: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों को काटकर करोड़ो के गहने चोरी करनेवाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में मंगलवार सुबह पुलिस ने एक और एनकाउंटर कर गाजीपुर में दूसरे आरोपी सन्नीदयाल को मार गिराया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

पढ़ें :- Pilibhit Encounter: पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकी, पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान मंगलवार सुबह बारा चौकी इंचार्ज ने एक बाइक पर दो संदिग्धों को मुंह बांध कर आते देखा। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने पहले से ही बिहार बॉर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस टीम ने बाइक सवार संदिग्धों की घेराबंदी कर दी गई। खुद का घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश को गोली लग गयी। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मारे गए बदमाश के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, एक बाइक और चोरी की गई चांदी बरामद की गई है। इससे पहले पुलिस लखनऊ में एक आरोपित को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उसके पैर में गोली लगी थी। बता दें कि बैंक के लॉकरों पर चार चोरों ने हाथ साफ किए थे, जो सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

पढ़ें :- लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली गोली लगने से घायल
Advertisement