Uttar Pradesh govt schemes for youth: आज का यूथ जॉब करने से बेहतर खुद का काम शुरू करना चाहते हैं। युवाओं के इसी जूनून को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें अपने-अपने स्तरों पर प्रयास कर रहीं है।
पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
बहुत सी ऐसी लाभ कारी योजनाएं हैं जिन्हे लॉन्च किया जाता है, ताकि युवाओं का खुद का काम शुरू हो सके। उन्हें स्वरोजगार मिल सके जिससे और बाकी युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर मिले।
इसी तरह की एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार भी युवाओं के लिए लेकर आई है। इस योजना का नाम है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।
इन युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को लॉन्च किया गया है, जिसके तहत युवाओं को स्वारोजगार देने के लिए लोन दिया जाता है। लोन की अधिकतम राशी 25 लाख तक की है। इस योजना के तहत केवल उन्ही युवाओं को लाभ मिल सकता है जो इस योजना के अंदर बताई गई शर्तों को पूरा करते हैं।
जिन उम्मीदवारों की आयु 18 साल 40 साल के बीच की है केवल वही उम्मीदवार इस योजना के तहत खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। उम्मीदवार ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की हो, इसी के साथ उसका खुद का उद्योगिक क्षेत्र में काम हो। उद्योगिक क्षेत्र में उम्मीदवारों को 25 लाख तक का लोन मिल सकता है, वहीं सर्विस के क्षेत्र में उम्मीदवारों को अधिकतक 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
ऐसे करना है आवेदन
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि केवल उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, डिजिटल सिग्नेचर, निवास प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की मार्क शीट और प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि दस्तावेजों का योवाओं के पास होना जरूरी है। आवेदन के लिए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा ऑफलाइन आवेदन
इस योजना के लिए अगर ऑफलाइन आवेदन करना है तो उम्मीदवारों को केंद्र के कार्यालय में जाना होगा। वहां जाकर फिर आवेदन फॉर्म भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिंला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।