लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) प्रातः 5:00 बजे हालात का जायजा लेने फील्ड पर निकलीं हैं . लगातार भ्रमणशील होते हुए, शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव का जायजा ले रही हैं. इस दौरान मंडलायुक्त नगर निगम के उपस्थित व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश देती नजर आईं.
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
UP Heavy Rain Alert: Lucknow, the capital of UP, submerged due to torrential rains, Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob came out on the field. pic.twitter.com/M9CfPAsru2
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 11, 2023
पंपिंग स्टेशन मुंशीपुलिया, जानकीपुरम विस्तार, रिवर कॉलोनी व इंदिरा नगर आदि विभिन्न स्थानो पर पहुंच कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। पंपिंग स्टेशन जानकीपुरम क्रियाशील होते पाये जाने पर मंडलायुक्त ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंपिंग स्टेशन व नालो में पॉलिथीन एकत्रित न होने पाये साथ ही संबंधित अधिकारी फील्ड में भ्रमणशील होते हुए सीवर चोक की स्थिति न उत्पन्न होने दे ।