Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Lok Sabha Election Phase 1 Live: रामपुर में यहां एक घंटे तक नहीं पड़े वोट, सपा प्रत्याशी का गंभीर आरोप

UP Lok Sabha Election Phase 1 Live: रामपुर में यहां एक घंटे तक नहीं पड़े वोट, सपा प्रत्याशी का गंभीर आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Lok Sabha Election Phase 1 Live: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

पढ़ें :- Fourth Phase Voting: चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.35 प्रतिशत मतदान, जानें अब तक कहां कितने वोट पड़े

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बिजनौर लोकसभा क्षेत्र एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। पोलिंग बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। आदर्श पोलिंग बूथों को गुब्बारों से और कालीन बिछाकर सजाया गया है। सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिसमें युवा मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। किसान भी खेती कार्य से पहले वोट डालने में रुचि ले रहे हैं। पोलिंग बूथ सरधनी, मुबारकपुर तालन, कम्भौर, चाहशीरी बी, डीएवी इंटर कॉलेज जीजीआईसी, जीआईसी आदि पोलिंग वोटो पर मतदाता उत्साह के साथ वोट डालते दिखाई दे रहे हैं। नगीना लोकसभा के क्षेत्र के बूथों पर भी सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हैं।

रामपुर के चमरौआ में गांव नगंला गणेश में मशीन खराब होने के कारण एक घंटे तक मतदान ठप रहा। इसके अलावा बूथ संख्या 126 में 45 मिनट के बाद मतदान शुरू हुआ। दोनों जगहों पर मशीनों को बदलकर मतदान सुचारू करवाया गया।रामपुर के जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मतदान के बीच पीलीभीत लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज पहुंचे सपा उम्मीदवार ने कहा कि पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को रात में उठा लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि तुम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हो। पोलिंग बूथों की तरफ नहीं जाओगे। भाजपा का विरोध नहीं करोगे।

पढ़ें :- Amethi News : मायावती के फैसलों से आहत दिग्गज ब्राह्मण नेताओं ने छोड़ी हाथी की सवारी, बोले-रास्ते से भटकी बसपा
Advertisement