Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मथुरा में बस हाईजैक कर बदमाशों ने यात्रियों से की लूट, जांच में जुटी पुलिस

यूपी: मथुरा में बस हाईजैक कर बदमाशों ने यात्रियों से की लूट, जांच में जुटी पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वह बेखौफ होकर ताबड़तोड़ वारदात कर रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ कागजी दावे कर रही है। ताजा मामला मथुरा जिले का है, जहां पर यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट की बड़ी वारदात हुई है।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

यहां पर बदमाशों ने सोमवार देर रात प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया और उसमें बैठी सवारियों के साथ लूटपाट की। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बस रुकवाकर आसानी से फरार हो गए। लूट की ये वारदात मथुरा के सुरीर क्षेत्र में हुई है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से हमीरपुर जा रही बस में छह बदमाश सवारी बनकर चढ़े। बस जैसे ही यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 88 के पास पहुंची तो बदमाशों ने हथियारों के दम पर बस को हाईजैक कर लिया। बदमाशों ने सवारियों से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटे।

शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिससे डरी-सहमी चुपचाप बैठी रहीं। आधा किलोमीटर तक चलती बस में बदमाशों ने लूटपाट की। इसके बाद बस से उतरकर फरार हो गए। इसके बाद बस चालक ने पुलिस को सूचना दी। वारदात रात तकरीबन एक बजे की बताई गई है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी गयी है।

 

पढ़ें :- चलती कार में असलहा लहराते हुए एक युवक का वीडियो हुआ वायरल,कार्यवाही में जुटी पुलिस
Advertisement