Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Elections: एनडीए गठबंधन और सपा के सभी प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

UP MLC Elections: एनडीए गठबंधन और सपा के सभी प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP MLC Elections: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर हुए चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरुवार को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी। भाजपा ने विधान परिषद के लिए डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और रामतीरथ सिंघल को प्रत्याशी बनाया था, जो निर्विरोध निर्वाचित हुए।

पढ़ें :- US vs Europe : ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के खिलाफ एकजुट हुआ यूरोप, ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी का भी दिया जवाब

वहीं, एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, रालोद के योगेश चौधरी और सुभासपा के बिच्छेलाल रामजी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। डॉ. महेंद्र सिंह तीसरी बार, पाठक, कटारिया और आशीष दूसरी बार सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

सपा के तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्विरोध
वहीं, समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, बलराम यादव और किरनपाल कश्यप निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी दुबे ने नव निर्वाचित सदस्यों को उनके प्रमाण पत्र सौंपे। नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई से प्रभावी होगा और 5 मई 30 तक रहेगा।

 

 

पढ़ें :- सांसद कंगना रनौत ने ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान को लेकर दिया विवादित बयान, गायक ने मिलने से किया था मना
Advertisement