UP News: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में हुई चांदी लूटकांड में शामिल पुलिसकर्मी पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस के आला अफसरों ने लूटकांड में शामिल इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। इस लूटकांड में शामिल पुलिसकर्मियों ने कई अन्य के साथ मिलकर लूट की थी।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
बता दें कि, औरेया जिले के कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सराफा कारोबारी से लूट हुई थी। पुलिस ने इस लूट की पड़ताल की तो सर्राफा से लूटी गई चांदी कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर के कमरे से बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर और एक दरोगा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसके बाद लूटकांड का खुलासा हुआ।
इसके बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर, दारोगा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि, पूरी तैयारी के साथ इन्होंने लूट की थी। अब ADG कानपुर ज़ोन आलोक सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए औरैया चाँदी लूट कांड मामले इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया,उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक,राम शंकर यादव सहित 3 पुलिस कर्मी सेवा से बर्खास्त कर दिया है।