बलिया। यूपी (UP) के बलिया जिले (Ballia District) में वाहनों से अवैध वसूली पर पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एडीजी और डीआईजी (ADG-DIG) की रेड के बाद नरही थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। साथ ही नरही क्षेत्र की कोरन्टाडीह पुलिस चौकी (Korantadih Police Post) के पूरे स्टाफ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में 3 पुलिसकर्मी, 16 दलाल गिरफ्तार किए गए हैं।
पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता
अफसरों ने रेड के दौरान अवैध वसूली के 37 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं जबकि छापेमारी में 16 बाइक, 50 मोबाइल जब्त किए गए। बड़ी कार्रवाई के तहत 9 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी मे पकड़े गए 16 दलालों पर भी केस दर्जकर जेल भेजा जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच आजमगढ़ एसपी को सौंपी गई है।
#Ballia
नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर ADG, DIG की रेड के बाद अवैध वसूली में लिप्त पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, कोरंटाडीह पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, ट्रकों से अवैध वसूली में सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SHO पन्ने लाल भी सस्पेंड। https://t.co/kMaGD5ubNh pic.twitter.com/am8CUdt7MS— PoliceMediaNews (@policemedianews) July 25, 2024
पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता
बलिया के नरही थाना क्षेत्र मे एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया (ADG Varanasi Piyush Mordia) और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्णा (DIG Azamgarh Vaibhav Krishna) ने सादे ड्रेस मे छापेमारी की थी। दोनों पुलिस अफसरों ने भरौली चौराहे (Bharauli Crossroad) और कोरन्टाडीह पुलिस चौकी (Korantadih Police Post) पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों अफसरों को पुलिस की कार्यप्रणाली में जबर्दस्त अनियमितता मिली है।अफसरों को दलाकों के साथ पुलिसकर्मी ट्रकों से अवैध वसूली करते मिले। बताया जा रहा है कि पूरा मामला बालू तस्करी, शराब तस्करी और पशु तस्करी से जुड़ा है। पुलिस अफसरों को इस बाबत लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के बाद एडीजी, डीआईजी ने सादे ड्रेस मे मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस गोरखधंधे में अफसरों ने पुलिसकर्मियों की मिलीभगत पाई है।
इस दौरान थाना प्रभारी नरही के कमरे को सीज कर दिया गया है। छापेमारी के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया गया। 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीआईजी वैभव कृष्णा (DIG Vaibhav Krishna) ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से व्यापक स्तर पर जांच की जाएगी और इस पूरे नेक्सस को खंगाला जा रहा है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस कार्रवाई से पुलिस विभाग मे हडकंप मचा हुआ है।