UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कई मुद्दों को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार को घेरा है। पहले ट्वीट में उन्होंने हाईवे पर लगे पानी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘उप्र के स्वीमिंगपूलों में पानी की कमी की वजह से जो भावी तैराक तैराकी सीखने से वंचित हो रहे थे शायद उन्हीं के लिए प्रदेश सरकार ने अपना ‘स्मार्ट एआई दिमाग’ लगाकर सड़कों पर यह अस्थायी व्यवस्था की है। अब देखते हैं कौनसा विदेशी व्यक्ति या अख़बार इनकी सराहना करता है’।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
इसके साथ ही उन्होंने शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, ‘नियमित जाम की समस्या एक गंभीर विषय है। उप्र में हर शहर में ऐसे कुछ स्थान होते हैं जहां हर दिन जाम लगता है। अब तो आधुनिक सूचना टेक्नोलॉजी से इनका पूर्वानुमान व आंकलन कर मरीज़ों की जान बचाई जा सकती है और लोगों का बहुमूल्य समय, ईंधन और पर्यावरण को प्रदूषण से’।
साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, जनता क्या करे? घर में बिजली और पीने का पानी नहीं, बाहर निकले तो घुटनों तक पानी और जाम, पैरों के नीचे गड्ढे और सामने सांड और बाज़ार में कमरतोड़ महंगाई से सामना, अब तो टमाटर के दाम सुनकर टमाटर से ज़्यादा, गुस्से से चेहरे लाल हो रहे हैं।