UP News: उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़ा खेल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस पर शिकंजा कसने की बात कह रहे हैं लेकिन सत्ता के करीबी ब्यूरोक्रेटस ट्रांसफर-पोस्टिंग को अपना उद्योग बना लिए हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश में स्टांप व रजिस्ट्रेशन में हुए करीब 200 तबादलों का है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरस्त करते हुए यह सत्र शून्य घोषित कर दिया है। अब आरोप लग रहे हैं कि तबादलों के लिए करोड़ों रुपयों का बड़ा खेल किया गया है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
मामले में स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आईएएस समीर वर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सभी 200 पदों पर ट्रांसफर और नियुक्तियों में करोड़ों रुपए लेने का आरोप लगा है। ऐसे में अब आईएएस समीर वर्मा समेत अन्य पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।
ट्रांसफर में विभाग के प्रमुख सचिव निभा रहे अहम भूमिका
बता दें कि, यूपी में ट्रांसफर में विभाग के प्रमुख सचिव की अहम भूमिका मानी जा रही है। हाल में विभाग के प्रमुख सचिव और मंत्रियों के बीच तबादले को लेकर खींचतान भी दिखी, जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हुईं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती