जौनपुर। यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच जौनपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने जौनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला सिंह (Shrikala Singh) का टिकट काट दिया है। अब यहां से श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) को बसपा (BSP) ने उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारते-हारते जीतने से एहसास हुआ कि इस देश में संविधान बदलने की बात नहीं चलेगी: प्रियंका गांधी
जानकारी के अनुसार, बसपा (BSP) ने आखिरी वक्त में पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला सिंह (Shrikala Singh) का टिकट काटा है। अब उनकी जगह निवर्तमान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव (Outgoing BSP MP Shyam Singh Yadav) पार्टी के उम्मीदवार होंगे, वो आज यानि नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करेंगे। कुछ दिनों पहले श्रीकला का टिकट कटने की चर्चा चल रही थी लेकिन रविवार की शाम नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर उद्घाटन करते समय बसपा कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार (BSP Coordinator Ghanshyam Chandra Kharwar) ने इसे अफवाह बताया था।
वहीं सोमवार की सुबह उनके टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती (BSP District President Sangram Bharti) ने की। उन्होंने बताया कि श्रीकला सिंह का टिकट कट गया है अब उनकी जगह बसपा के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव (Outgoing BSP MP Shyam Singh Yadav) नामांकन करेंगे। इनके टिकट कटने का कारण क्या है यह तो नहीं पता। जानकारी मिली है कि टिकट कटने के बाद श्रीकला ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में तय किया जाएगा कि श्रीकला सिंह (Shrikala Singh) निर्दल चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी या नहीं। श्रीकला ने चार दिन पहले ही पर्चा दाखिल किया था।
जौनपुर सीट पर छठे चरण में मतदान
गौरतलब है कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।