UP News: बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Kunwar Danish Ali) अमरोहा में कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही भड़क गए। इस दौरान भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (BJP MLC Hari Singh Dhillon) भी मंच पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि भारत माता जय के नारे के बाद दानिश अली भड़क गए। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो पर तेजी से वायरल हो रही है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
बताया जा रहा है कि, अमरोहा में अमृत भारत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत देशभर के 508 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना तैयार की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को भी आमंत्रित किया गया था। वो मंच पर मौजूद थे।
“अली साहब” को भारत माता की जय से कष्ट है,अली साहब भारत के लोकतंत्र में अमरोहा के सांसद हैं !! pic.twitter.com/ctXGV7jChY
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 6, 2023
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संबोधन समाप्त होने के बाद जैसे ही भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (BJP MLC Hari Singh Dhillon) ने अपना भाषण शुरू किया। बताया जा रहा है कि, इस दौरान उन्होंने दोनों हाथ उठाकर जैसे ही भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद समर्थकों ने भी भारत माता के जय के नारे लगाए। इस दौरान वहां बसपा सांसद अपनी सीट से उठ गए और विरोध करने लगे। इसके बाद वहां पर नारेबाजी शुरू हो गयी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बसपा सांसद और भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो (BJP MLC Hari Singh Dhillon) के बीच मंच पर विवाद भी देखने को मिला। इसके बाद दोनों नेताओं में काफी देर तक बहस होती रही। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
सांसद बोले-ये भाजपा का कार्यक्रम नहीं
इस मामले में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (BSP MP Kunwar Danish Ali) का कहना है, कार्यक्रम में मौजूद लोग कार्यक्रम को भाजपा का बनाने में लगे थे। हमने उसका विरोध किया।