Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त न मिलने पर फरियादी ने किया आत्मदाह का प्रयास

UP News: प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त न मिलने पर फरियादी ने किया आत्मदाह का प्रयास

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बाराबंकी जिले में एक फरियादी ने जनता दर्शन के दौरान डीएम ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास किया। जैसे ही फरियादी ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाई हड़कंप मच गया। आनन फानन में डीएम सत्येन्द्र कुमार ने पीड़ित को अपने ऑफिस में बुलाया और सीएमओ को बुलाकर डॉक्टरो की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार करके हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

पढ़ें :- Viral video: आत्महत्या के इरादे से 12वीं मंजिल से छलांग लगाने जा रहा था शख्स, लोगो की सूझबूझ से बच गई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुद को आग लगा कर आत्मदाह का प्रयास करने वाले फरियादी का नाम जुबैर है। वह रामनगर के डीह गांव का निवासी है। वह अपने परिवार के साथ डीएम कार्यालय आया था। यहां उसने खुद को आग लगा कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस मामले में डीएम सत्येन्द्र ने फौरन जुबैर के आवास की किस्त को जारी किया और ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है।

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि जुबैर सुबह अपने परिवार के साथ यहां आया था आते ही उन्होंने जनता दर्शन के दौरान खुद पर तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। रामनगर के डीह गांव का रहने वाला है और आवास योजना की दूसरी किस्त न मिलने की वजह से आत्मदाह का प्रयास किया था। जिस भूमि पर इनका आवास बन रहा था, वह भूमि उन्हे पट्टा करते हुए उपलब्ध कराई जा रही है और आवास की दूसरी किस्त भी जारी करने के आदेश दे दिया गया है।

Advertisement