Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : नीट व यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के खिलाफ कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लिए गए हिरासत में

UP News : नीट व यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के खिलाफ कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लिए गए हिरासत में

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। नीट परीक्षा (NEET Exams) में हुई धांधली और यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET Exams) रद्द करने के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) के इस्तीफे की मांग को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (UP Congress President Ajay Rai) के नेतृत्व ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (State President Ajay Rai) के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से विधान सभा घेराव के लिए निकले। हालांकि थोड़ा ही आगे चलने पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोक लिया। यहां कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच अजय राय समेत पार्टी नेता बैरिकेडिंग लांघकर आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने बलपूर्वक उनको रोका और यहां भी काफी धक्का मुक्की हुई।

इसके बाद पुलिस जबरदस्ती प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन ले गई। इस दौरान कार्यकर्ता छात्रों के हित में परीक्षा रद्द करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि एक बार फिर मोदी सरकार ने लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि NEET के बाद UGC NET का पेपर लीक होना दर्शाता है कि बैसाखी सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के सामने घुटने टेक दिए हैं। पीएम मोदी और धर्मेंद्र प्रधान थोड़ी सी भी शर्म बची हो तो प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दीजिए।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता
Advertisement