UP News: नोएडा में प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नोएडा के जिलाधिकारी ने 90 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, इन स्कूलों पर इसलिए जुर्माना लगाया है कि कोविड काल में 15% फ़ीस वापस नहीं किया। हाईकोर्ट ने अभिभावकों को 15% फीस वापसी का आदेश दिया था लेकिन प्राइवेट स्कूल इस पर चुप्पी साधे हुए थे।
पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी
कोर्ट के आदेश पर अमल नहीं होने पर जिलाधिकारी नोएडा मनीष कुमार ने विद्यालयों पर ये कठोर कार्रवाई की है। सभी स्कूलों को 10 दिन के अंदर जवाब देना होगा। जिलाधिकारी के इस निर्देश में कहा गया है कि अगर आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो निजी विद्यालयों को 5-5 लाख रुपये देने होंगे। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी स्कूल कोरोना काल के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस लौटाएंगे।
हालांकि अदालती आदेश के बावजूद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से इसका पालन नहीं किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि 1 महीने में अगर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को 15 फीसदी फीस वापस नहीं की तो इन स्कूलों से 5-5 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।