Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ-अयोध्या हाईवे का होगा कायाकल्प, जानें कब शुरू होगा काम

UP News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ-अयोध्या हाईवे का होगा कायाकल्प, जानें कब शुरू होगा काम

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या।  जनवरी  2024 में राममंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) का कायाकल्प किया  जाएगा। इससे 120 किमी लंबे इस हाईवे को पूरी तरह से गड्ढामुक्त किया जाएगा। सड़क बनाने से लेकर सुरक्षा उपायों और रोड साइनेज पर भी विशेष काम होगा। इस काम पर करीब 425 करोड़ रुपये नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) खर्च करेगा। हाईवे के इस सुधार से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा और सुगम होगी।

पढ़ें :- महिला पहलवानों ने जब न्याय मांगा तो कुछ नहीं बोले...प्रियंका गांधी का पीएम पर निशाना

एनएचएआई (NHAI)  के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया (Project Director Saurabh Chaurasia) ने बताया कि चार लेन वाले इस हाईवे पर सुधार के काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हमारी कोशिश है कि अगस्त में काम भी शुरू हो जाए। इस हाईवे पर 40 फीसदी सड़क कंकरीट से बनी है। इसे जरूरत के मुताबिक बदला जाएगा। बाकी 60 फीसदी भाग में 100 मिमी मोटी बिटुमिन रोड तैयार होगी, जिससे कि गाड़ियां न फिसलें। आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त लेन व पार्किंग लेन भी विकसित किए जाएंगे। हाईवे पर 50 से ज्यादा अवैध कट बंद कर दिए जाएंगे।

छह लेन का प्रस्ताव टला

एनएचएआई (NHAI)  अधिकारियों का कहना है कि 2024 की शुरूआत में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ देश भर से श्रृद्धालुओं का अयोध्या आना-जाना बढ़ेगा। ऐसे में इस हाईवे को चार से छह लेन करने के प्रस्ताव को अभी टाल दिया गया है। इस काम को पूरा करने में करीब तीन साल का समय लगेगा। ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कत होगी।

हाईवे को बनाएं राममय

पढ़ें :- UP News: सीतापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी-बच्चों समेत पांच लोगों की निर्मम हत्याकर खुद को गोली से उड़ाया

अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल (Divisional Commissioner of Ayodhya Gaurav Dayal) ने भी एनएचएआई (NHAI)  से कहा है कि लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) को राममय किया जाए। इसके लिए जरूरी कार्ययोजना अपने प्रोजेक्ट में शामिल करा लें। एनएचएआई (NHAI)  अधिकारियों का कहना है कि अभी 22 किमी लंबे अयोध्या बाइपास को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि इसमें रामनगरी की झलक श्रद्धालुओं को देखने को मिले। एनएचएआई (NHAI)   अब लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) पर भी रामनगरी के प्रतिबंब को दिखाने के लिए कार्ययोजना में जरूरी संशोधन पर काम करेगा।

Advertisement