लखनऊ। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 15 जून से नेशनल लेजिस्लेटिव कांफ्रेंस (National Legislative Conference) होने जा रही है। जिसमें देश की अलग-अलग विधानसभाओं के सदस्य शामिल होंगे।
पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी
यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (UP Assembly Speaker Satish Mahana) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हमारे प्रदेश से करीब 200 विधायक शिरकत करें। बता दें कि मुंबई में नेशनल लेजिस्लेटिव कांफ्रेंस का आयोजन 15 जून से किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में देश भर के आईएएस, आईपीएस, शिक्षाविद और मीडियाकर्मी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में 80 सत्र होंगे। आयोजन में यूपी के 200 विधायक, सांसद और एमएलसी शामिल होंगे।