UP News: यूपी सरकार उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही शासन इस पर निर्णय ले सकता है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
कुछ राज्य विवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए नियम-कानून और उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय लखनऊ में खोलने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर शासन विचार कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Higher Education Minister Yogendra Upadhyay) की अध्यक्षता में 13 मार्च को लखनऊ में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं।
रिपोर्ट की माने तो बैठक के दौरान राज्य विवि के शैशिक पदों को भरने, प्रवक्ता के 1017 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराने, प्रवक्ता की यूजी-पीजी को पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक कराने, तीन नए राज्य विवि के संचालन व उनके पाठ्यक्रम को मंजूरी दिलाने पर भी चर्चा होगी।