नई दिल्ली। अयोध्या और कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर चुके हैं। इसके के बाद अब इंडिया गठबंधन ने अपने अगले कदम का एलान कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 10 मई को पहले कन्नौज और फिर कानपुर में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आने वाले शुक्रवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थन में कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। इसके बाद दोनों नेता कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। कानपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा चुनावी मैदान में हैं।
यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रोड शो के बाद विपक्ष संभावित नफा-नुकसान का आंकलन कर रहा था, जिसके बाद अब राहुल-अखिलेश की संयुक्त जनसभा का एलान किया गया है।