Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कल संभल जा सकते हैं राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

UP News: कल संभल जा सकते हैं राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हिंसा को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल इस घटना को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सरकार ने अभी तक किसी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि, कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल जा सकते हैं।

पढ़ें :- दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही भाजपा-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा : मल्लिकार्जुन खरगे

बता दें कि, संभल हिंसा में पांच लोगों की जान गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे। घटना के बाद चार दिनों तक बाजार बंद रहे और इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। हिंसा के बाद संभल में प्रशासन ने हालात सामान्य करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस उपद्रवियों की पहचान में जुटी है। अभी तक 300 से अधिक लोगों के पोस्टर जारी किए जा चुके हैं।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, मुझे पूरा संदेह है कि उन्हें संभल जाने नहीं दिया जाएगा, बहुत से लोग संभल जाना चाहते हैं और राहुल गांधी उनमें सबसे आगे हैं। संभल में जो कुछ हुआ है उसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता। अगर आप लोगों को वहां जाने से रोकते हैं तो यह अलोकतांत्रिक है।

सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को रोका
बता दें कि, संभल हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का प्रतिनिधमंडल संभल जाने वाला था लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी, जिसके कारण वो संभल नहीं जा पाए।

पढ़ें :- भाजपा सरकार किसी भी दल के नेता को संभल नहीं जाने दे रही, आखिर सरकार क्या छिपाना चाह रही: अखिलेश यादव
Advertisement