Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए…चुनावी जनसभा को संबोधित करते बोले आजम खान

UP News: कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए…चुनावी जनसभा को संबोधित करते बोले आजम खान

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Aazam Khan) ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूछा कि आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहते हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो। आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। उन्होंने कहा कि जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ कि आगे बढ़ेंगे, वापस नहीं जाएंगे। वोट डालेंगे, ये हमारा पैदाइशी हक है। इस दोरान आजम खान (Aazam Khan) के बेटे और सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेताओं को बड़े नेता होने की गलतफहमी हो गयी है।

अगर गलतफहमी को दूर करना है तो ईमानदारी से चुनाव करा कर देख लें। गलतफहमी के शिकार ये नेता अपना बूथ तक नहीं जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब पुलिस के डंडों के जोर पर संविदा विधायक बनाए रहे हैं। अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार की रात मिलक और बिलासपुर में निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जुल्म की जो दास्तां हमारी लिखी गई है, हम उससे बच सकते थे, मगर हम बिके नहीं। सियासत के बाजार में हमारी कीमत आज भी बहुत है।

 

पढ़ें :- चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम
Advertisement