Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सब्जी विक्रेता फांसी लगाकर दी जान, चौकी इंचार्ज और सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप

UP News: सब्जी विक्रेता फांसी लगाकर दी जान, चौकी इंचार्ज और सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

कानपुर। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने का अरापे लगाया। युवक ने पुलिसकर्मियों पर पैसे छीनने और मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

जानकारी के अनुसार, सचेंडी कस्बा निवासी बालकृष्ण राजपूत के पांच लड़कों में सबसे छोटे लड़के सुनील (26) ने देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक द्वारा बनाया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में युवक चौकी प्रभारी और सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। परिजनों का आरोप है कि, सुनील चकरपुर मंडी कछियाने में सब्जी की दुकान लगाता था। आरोप है कि, पुलिसकर्मी सब्जी की दुकान लगाने पर जबरन वसूली और मारपीट करते थे।

 

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
Advertisement