UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को लखनऊ महापौर की भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रहे। उनका काफिला बड़ी धूमधाम से भाजपा कार्यालय से निकला। सुषमा 30 साल पुरानी भाजपा कार्यकर्ता हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि, एक दिन पहले ही भाजपा ने अपने मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। आज नामांकन का अंतिम दिन है इसलिए बड़ी संख्या सभी प्रत्याशियों ने आज ही नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा महापौर की तरह ही सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा, बसपा की शाहीन बानो और निर्दलीय प्रत्याशी आशा मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा, महापौर पद के लिए सुभासपा की अलका पांडेय, लोक दल की मधु सेन, संयुक्त जनादेश पार्टी की मिथलेश सिंह ने भी नामांकन भरा। रविवार को लखनऊ में सभासद के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और नामांकन दाखिल किया।