OTT Release May 2025 : मई 2025 में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार सहित कई प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर कई फिल्में और सीरीज आपको एंटरटेन करने आ रही हैं। चलिए यहां पूरी लिस्ट जान लेते हैं?
OTT Release May 2025 : मई 2025 में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार सहित कई प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर कई फिल्में और सीरीज आपको एंटरटेन करने आ रही हैं। चलिए यहां पूरी लिस्ट जान लेते हैं?
मई में ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज
बता दें कि मई के पूरे महीने में 13 फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं जो आपको घर बैठे एंटरटेनमेंट की फुल डोज देंगी। इनमें सलमान खान की सिकंदर और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट भी शामिल हैं। इन फिल्मों को जो लोग थिएटर में नहीं देख पाए हैं वे इन्हें मई के महीने में ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं। इनके अलावा जो नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं उनमें ये हैं।
फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज की तारीख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर कोस्टाओ 1 मई 2025 को जी5 पर रिलीज हो रही है।
एनदर सिंपल फेवर 1 मई, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंगघ्स 2 मई, 2025 को जियो हॉट स्टार पर रिलीज होगी।
सिस्टर मिड नाइट 2 मई, 2025 को टुबी ब्लैक पर स्ट्रीम होगी।
व्हाइट और ग्रे – लव किल्स भी 2 मई, 2025 को SonyLIV पर देख सकेंगे।
द ब्राउन हार्ट 3 मई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
द रॉयल्स 9 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट 9 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
सीरीज ग्राम चिकित्सालय 9 मई, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द रिज़र्व 15 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
मर्डरबॉट को 16 मई, 2025 से Apple TV+ पर देख सकते है।
जुनून 16 मई 2025 से जियोहॉट स्टार पर देख सकेंगे।
सलमान खान की सिकंदर 30 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।