खूबसूरत स्किन के लिए सबसे पहला और जरुरी स्टेप है स्किन की साफ सफाई। अगर चेहरे की अच्छी तरह से साफ सफाई न की जाय तो डेड स्किन सेल्स जमी रह सकती है। इसके अलावा ऑयल, गंदगी और फ्लेकी स्किन नजर आने लगती है।
Best natural face wash: खूबसूरत स्किन के लिए सबसे पहला और जरुरी स्टेप है स्किन की साफ सफाई। अगर चेहरे की अच्छी तरह से साफ सफाई न की जाय तो डेड स्किन सेल्स जमी रह सकती है। इसके अलावा ऑयल, गंदगी और फ्लेकी स्किन नजर आने लगती है।
इसलिए स्किन की अच्छी तरह से साफ सफाई बहुत जरुरी है। मार्केट में तमाम तरह के क्लींजर और फेसवॉश उपलब्ध है। अगर आप नेचुर चीजों के इस्तेमाल में विश्वास करती है तो घर में ही फेसवॉश तैयार कर सकते है।
स्किन एक्सपर्ट ने फेसवॉश को बनाने का तरीका शेयर किया है। आइए जानते है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रश्मि शेट्टी ने ररनवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची रश्मि ने बताया था कि रसोई की ऐसी 2 चीजें हैं जिन्हें फेस वॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।जैसे दही और बेसन स्किन के लिए प्राकृतिक क्लींजर का काम करते है। डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि थोड़ी सी दही में बेसन मिलाकर चेहरे पर इस तरह मलें जिस तरह फेस वॉश मला जाता है और फिर धोकर हटा लें। इससे स्किन अच्छी तरह क्लेंज होती है।
इसके अलावा चेहरे को साफ करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती है। कच्चा दूध से स्किन में जमी गंदगी और एक्सेस ऑयल दोनो ही हट जाते है। कच्चे दूध को चेहरे पर सुबह और शाम लगाया जा सकता है। दूध को कटोरी में लेकर उसमें रुई डुबोकर चेहरे पर मलें। ऐसा करने से स्किन अंदर से साफ होती है।
चेहरे को साफ करने के लिए दही में खीरे का रस मिलाकर भी चेहरे को क्लेंज किया जा सकता है। दही और खीरे के रस फेस वॉश की तरह काम करता है। इतना ही नहीं फेस वॉश की जगह पर टमाटर के पल्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए टमाटर के पल्प को हल्का पीस लें या फिर आप टमाटर के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलें और फिर पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें। स्किन पर ग्लो आ जाएगा।
एलोवेरा और शहद स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इनका इस्तेमाल स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसे हल्के हाथों से मलने के बाद धोकर हटाएं। त्वचा साफ भी हो जाएगी और मुलायम भी नजर आएगी।