शामली। शामली पुलिस (Shamli Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को कादरगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश अनिल उर्फ पिंटू (Anil or Pintu) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एके—47, 1300 से भी ज्यादा कारतूस और एक क्रेटा कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी संजीव जीव गैंग का शातिर बदमाश है।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कार में सवार तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर से हरियाणा जा रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी शुरू कर दी है। घेराबंदी के बाद दो आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल उर्फ पिंटू बताया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से एके-47, 1300 मैगजीन भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने संजीव जीवा से 11 लाख रुपये में एके 47 में खरीदी थी, जिसे छिपाने के लिए वह निकला था मगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पिंटू ने बताया कि रौब गांठने के लिए खरीदे गए इस हथियार से उसे और उसके दोस्त अनिल बंजी ने मेरठ के मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की हत्या की सुपारी ली थी मगर बाद में इरादा बदल दिया और कुलपति पर दूसरे हथियार से हमला किया गया हालांकि वह इस हमले में बाल बाल बच गए।