हाथरस। यूपी (UP) के हाथरस जिले (Hathras District) में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- Karnataka Accident: कंटेनर लॉरी से टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग, जलकर कम से कम 9 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, हाथरस जंक्शन (Hathras Junction) के गांव जैतपुर के पास मथुरा-बरेली मार्ग (Mathura-Bareilly Road) पर कंटेनर और मैक्स के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स में सवार सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को कब्जे में ले लिया। हाथरस पुलिस (Hathras Police) हादसे की जांच में जुटी है।