UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है। ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है। अब गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में शुक्रवार से अग्रिम आदेश तक छुट्टी का आदेश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है। ये आदेश नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के लिए जारी किया है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है। कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में धूप नहीं निकली है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है।