Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Schools Closed : 28 और 29 अक्टूबर को बंद रहेंगे इन 35 जिलों के स्कूल-कॉलेज, ये है वजह

UP Schools Closed : 28 और 29 अक्टूबर को बंद रहेंगे इन 35 जिलों के स्कूल-कॉलेज, ये है वजह

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Schools Closed: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) की प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 लखनऊ समेत 35 जिलों में होने जा रही है। इस वजह से इन जिलों में शनिवार और रविवार (28 और 29 अक्टूबर) सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालय या कॉलेज में किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

ये है प्रमुख कारण

आप को बता दें कि शनिवार और रविवार को UPSSSC PET-2023 आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा में करीब 20 लाख 7 हजार लोगों के बैठने की उम्मीद है। परीक्षा का आयोजन राज्य के 35 अलग-अलग जिलों में किया जाएगा। जिलों के स्कूलों को परीक्षा सेंटर बनाए जाने के कारण सभी स्कूलों को बन्द रहने की घोषणा की गई है।

सभी शैक्षणिक परीक्षा पर रोक

पीईटी परीक्षा (PET Exam) के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने दो दिनों के लिए सभी स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में अन्य किसी प्रकार की शैक्षणिक परीक्षा आयोजित करने से मना किया है। दो दिन (28 और 29 अक्टूबर) आयोजित पीईटी परीक्षा (PET Exam) में सभी उम्मीदवार बैठ सकें इसके लिए अन्य शैक्षणिक परीक्षा आयोजित करने से मना कर दिया गया है। जिससे पीईटी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अन्य किसी परीक्षा से वंचित न रह जाएं।

पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार

क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के चलते बदले परीक्षा केन्द्र

वहीं, राजधानी लखनऊ में 29 अक्टूबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड विश्व कप मैच (India-England World Cup Match) के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों की संख्या कम कर दी गई है। पहले लखनऊ में करीब 100 परीक्षा केन्द्र रखे जाते थे, लेकिन इस बार 40 परीक्षा केन्द्र ही बनाए गए हैं। जो सेंटर बनाए गए हैं वह स्टेडियम से दूर इलाके में रखा गया है। आयोग ने वर्ल्ड कप मैच को देखते हुए कमिश्नर लखनऊ और डीएम से पहले ही इस विषय पर विचार विमर्ष कर लिए हैं।

Advertisement