Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी STF ने कौशांबी के 50 हज़ार के इनामी तनवीर को महाराष्ट्र के कुर्ला पश्चिम से किया गिरफ्तार

यूपी STF ने कौशांबी के 50 हज़ार के इनामी तनवीर को महाराष्ट्र के कुर्ला पश्चिम से किया गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कौशाम्बी जनपद से 50 हजार रुपये के इनाम घोषित कुख्यात अपराधी तनवीर को महाराष्ट्र के कुर्ला पश्चिम (Kurla West in Maharashtra) से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। तनवीर हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

एसटीएफ (STF)  को पिछले काफी समय से फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस सूचना पर एसटीएफ (STF)  की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही (Dharmesh Kumar Shahi, Deputy Superintendent of Police, STF Lucknow) के पर्यवेक्षण में टीम ने सूचनाएं एकत्र करना शुरू किया।

कुर्ला पश्चिम में बनाया था ठिकाना

अभिसूचना के दौरान एसटीएफ (STF)  को जानकारी मिली कि थाना महेवाघाट, जनपद कौशाम्बी में दर्ज मु0अ0सं0 114/2023 धारा 394 भादवि में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी शातिर अपराधी तनवीर कुर्ला पश्चिम (महाराष्ट्र) में छिपा हुआ है। इस सूचना पर उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामनिवास शुक्ला, मुख्य आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी अमर श्रीवास्तव और आरक्षी चालक शिववीर की एक टीम को कुर्ला पश्चिम भेजा गया।

वहां पर जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि अभियुक्त तनवीर थाना कुर्ला पश्चिम क्षेत्र में छिपकर रह रहा है और अपने किसी साथी से मिलने के लिए सवेरा होटल के पास आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर तनवीर को धर दबोचा।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर महिलाओं के जरिए तस्करी,वाहनों की आड़ में सरहद पार करने का खेल

पूछताछ में  खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि तनवीर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता था। उसने बताया कि 13 मई 2023 की रात लगभग 2:15 बजे प्रतापगढ़ जिले के सोनावा गांव स्थित श्रेयांश मैरिज हॉल के पास उन्होंने एक ट्रक का पीछा कर उसे ओवरटेक किया और ट्रक के सामने अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगाकर असलहे के बल पर ड्राइवर और खलासी को नीचे उतार लिया। इसके बाद चालक और खलासी की आंखों पर गमछा बांधकर उन्हें अपनी कार में बैठा लिया और कुम्हियावां बाजार नहर पट्टी के पास थाना महेवाघाट, कौशाम्बी लाकर मारपीट कर सुनसान जगह पर उतार दिया और ट्रक लूट लिया। इस घटना के संबंध में थाना महेवाघाट में मुकदमा संख्या 114/2023 धारा 394 भादवि दर्ज किया गया था, जिसके बाद से तनवीर गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र के कुर्ला पश्चिम इलाके में छिप रहा था।

लूट और हत्या की वारदात में था शामिल

पूछताछ में यह भी सामने आया कि 2 मई 2018 की रात को थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त तनवीर ने शादी समारोह से लौट रहे प्रवीण कुमार को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और उसकी मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट लिया था। इसके अलावा, 1 सितंबर 2021 को थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्रान्तर्गत अधिवक्ता के बेटे आकाश कुमार जायसवाल उर्फ अंशु जायसवाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

तनवीर का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ और मुंबई के विभिन्न थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त तनवीर को थाना महेवाघाट, जनपद कौशाम्बी में दर्ज मु0अ0सं0 114/2023 धारा 394 भादवि के मामले में दाखिल किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
Advertisement