Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: भारत का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर पर कसा शिकंजा, एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

यूपी: भारत का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर पर कसा शिकंजा, एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

By शिव मौर्या 
Updated Date

बुलंदशहर। जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से अलग दिखाने वाले ​ट्विटर के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है। यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया है। संगठन ने मामले में ट्विटर के एमडी और इंडिया हेड मनीष महेश्वरी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- Video-अग्निवीर पिंकू कुमार को गांव वाले बुलाते हैं नकली फौजी,राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि मैं आऊंगा आपकी शादी में…

मोहल्ला मुरारी नगर निवासी अधिवक्ता प्रवीण भाटी पुत्र जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि कि दोपहर तीन बजे ट्विटर चला रहे थे। इस दौरान ट्विटर ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से अलग दिखाया। उन्होंने सोशल साइट के एमडी और इंडिया हेड पर देशद्रोह का आरोप लगाया है।

मामले में अधिवक्ता प्रवीण भाटी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए देशद्रोह की घटना करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच शुरू हुआ तनाव आए दिन नया मोड़ ले रहा है। इस बीच ट्विटर द्वारा अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के गलत नक्शे दिखाए जाने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि अब ट्विटर ने ये नक्शा हटा लिया है।

 

पढ़ें :- मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीएम मोदी खामोश, सब कुछ पता होने बाद भी उसके लिए मांगते हैं वोट: अलका लांबा
Advertisement