एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गयी है। वहीं, एक अन्य ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया, जबकि दूसरे शव का परिजनों ने देर रात ही अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और वह पुलिस—प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
उधर अंतिम संस्कार रुकवाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया। घटना थाना जलेसर क्षेत्र की है। गांव जमालपुर निवासी महेश कुमार, गांव विशुनीपुर निवासी जयपाल सिंह और रघुराज ने शुक्रवार शाम को एक साथ शराब पी थी। तबियत बिगड़ने पर रघुराज अस्पताल चला गया।
महेश कुमार और जयपाल घर पर ही रहे। देर रात इन दोनों की मौत हो गई। इनमें से महेश के शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जयपाल के शव को कब्जे में ले लिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उदय शंकर सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान कोई जहरीली दवा शराब में मिलाइ गई। इसको पीने से दो लोगों की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।