Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी के 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी, 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं व बारिश का अनुमान

UP Weather Alert : यूपी के 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी, 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं व बारिश का अनुमान

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) का मौसम इन दिनों अच्छा बना हुआ है। यहां पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से ऐसे सी राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी लखनऊ सहित आस-पास जिलों में बुधवार को हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

मौसम विभाग (Weather Department) ने बुधवार को 10 जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इस दौरान यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही कई जिलों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, बुधवार को गोरखपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बांदा, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, कौशांबी, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में हल्की बारिश के आसार हैं।

Advertisement