Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heavy Rains Alert : मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, यूपी में इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

UP Heavy Rains Alert : मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, यूपी में इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Weather News : राजधानी लखनऊ लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) के लगभग सभी जिलों में बारिश के लिए एक साथ दो कारण मजबूती से सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। इन कारणों में पूरब में डीप डिप्रेशन (Deep Depression) यानी सघन अवदाब और जम्मू कश्मीर की ओर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) शामिल है। जिसकी वजह से लखनऊ समेत कई जिलों में एक समय में ज्यादा बारिश की संभावना जतायी गयी है।

पढ़ें :- UP Weather Forecast : यूपी के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल

मौसम वैज्ञानिकों (Meteorologists) के मुताबिक गुरुवार को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। विभाग की ओर से इन जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा (West Bengal and Jharkhand border) के ऊपर डीप डिप्रेशन (Deep Depression) बना हुआ है। यह बहुत तेजी से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आ रही नम हवाओं को खींच रहा है। गुरुवार तक यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। इससे एक तरफ सोनभद्र, मिर्जापुर से लेकर बुंदेलखंड में भारी बारिश होगी। वहीं, लखनऊ और आसपास के इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश की चेतावनी है।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण दबाव का क्षेत्र बना है जो अरब सागर (Arabian Sea) की ओर से आ रही मानसूनी हवाओं को तेजी से खींच रहा है। ये दो कारण बारिश की सघनता को बढ़ा रहे हैं। भले बारिश के एक या दो झोंके आएं, लेकिन कम समय में ज्यादा बारिश (Heavy Rain) होने का आशंका है। इसके अलावा बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है। अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisement