Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : यूपी के इन जिलों में शाम तक मौसम विभाग ने भारी ​बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की

UP Weather Update : यूपी के इन जिलों में शाम तक मौसम विभाग ने भारी ​बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। देश भर में मॉनसून (Monsoon) की जबरदस्त बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा।

पढ़ें :- यूपी से मानसून विदा, सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान

मॉनसून टर्फ (Monsoon Turf) उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तेज बरसात होती रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार की दोपहर अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) ने प्रदेश के संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, बलरामपुर, बहराइच, औरैया, मैनपुरी, कासगंज, बंदायूं समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

इसके पहले, लखनऊ में रविवार को सुबह से शाम तक में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि शाम को रुक-रुक कर तेज बरसात होती रही। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक, लखनऊ को भी सोमवार से अच्छी बारिश मिलेगी। अभी कई दिनों तक बरसात होते रहने के आसार हैं। रविवार सुबह 8.30 बजे तक लखनऊ में बारिश का औसत 11.9 मिमी रहा।

लखनऊ में अब तक 191 मिमी से अधिक बरसात रिकार्ड हो चुकी है। यह सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा है। लखनऊ के अलावा  आसपास भी अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

पढ़ें :- UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में मानसून बरपा रहा है कहर, 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
Advertisement