Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UPI Lite transaction limit : RBI ने बढ़ाई UPI 123पे और UPI लाइट ट्रांजैक्शन की लिमिट, फेस्टिव सीजन में कर सकेंगे ज्यादा पेमेंट

UPI Lite transaction limit : RBI ने बढ़ाई UPI 123पे और UPI लाइट ट्रांजैक्शन की लिमिट, फेस्टिव सीजन में कर सकेंगे ज्यादा पेमेंट

By अनूप कुमार 
Updated Date

 UPI Lite transaction limit : UPI उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है।  RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को घोषणा की कि UPI ट्रांजैक्शन की सीमा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, “UPI ने निरंतर नवाचार और अनुकूलन के माध्यम से डिजिटल भुगतान को सुलभ और समावेशी बनाकर भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है ।” शक्तिकांत दास ने यह घोषणा अपने मौद्रिक नीति वक्तव्य के हिस्से के रूप में की ।

पढ़ें :- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज हो रहे हैं पदमुक्त, भावुक पोस्ट लिखकर सहयोगियों का जताया आभार

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बताया कि यूपीआई 123पे में प्री-ट्रांजैक्शन लिमिट ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा भी ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दी गई है।इसके साथ ही यूपीआई लाइट में पर-ट्रांजैक्शन लिमिट भी ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 करने का फैसला लिया गया है।

आरबीआई के ऐलानों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए भारत के आर्थिक लैंडस्केप में बड़ा बदलाव आया है। इसके दम पर देश में पैसे का ट्रांजेक्शन बड़ा आसान और सुलभ हुआ है।

Advertisement