लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर जमकर विरोध और नारेबाजी की। सपा के सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामो के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी।
पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला
हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की लेकिन किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच होती रही। सपा सदस्य जय भीम और बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे हैं।
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने और अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है पर ये सरकार तानाशाही तरीके से चल रही है। यूपी विधानमंडल की कार्यवाही का आज चौथा दिन है।