मुंबई : इन दिनों टीवी पर डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 4’ (‘Dance Deewane 4’) की धूम है। इसमें एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं आई हैं, जो शानदार परफोरमेंस के साथ सबका दिल जीत रही हैं। इसमें जज के रूप में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) हैं। शो में इस हफ्ते एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) बतौर गेस्ट नजर आएंगी।
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
इस दौरान मंच पर उर्मिला ने माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी (Urmila met Madhuri Dixit and Sunil Shetty) के साथ मिलकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जुदाई’ (movie ‘judaai’) के एक पॉपुलर सीन को रिक्रिएट किया। इस सीन में उर्मिला (Urmila) का किरदार दिवंगत श्रीदेवी के किरदार को पति (अनिल कपूर) के बदले में करोड़ों रुपए देने का ऑफर देती हैं। तीनों ने सीन को मजाकिया अंदाज में निभाया।
इसके बाद तीनों कलाकारों ने ‘जुदाई’ के ही गाने ‘प्यार करते करते’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने स्टेज पर कुछ हसीन यादें ताजा कीं, उर्मिला मातोंडकर के साथ। देखिए ‘डांस दीवाने’ हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर।” ‘जुदाई’ साल 1997 में रिलीज हुई थी।