सुल्तानपुर । देश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जब कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बहुत जरूरी पड़ने पर ही निकलता है। वहीं आज 42° तापमान होने के बावजूद URMU सुल्तानपुर शाखा द्वारा सहायक मण्डल मंत्री सह शाखा मंत्री पंकज दुबे के नेतृत्व में अढ़नपुर से सुलतानपुर तक रेलवे लाइन के किनारे-किनारे सभी स्टेशनों, आवासों एवं गेटों पर जाकर कर्मचारियों से भेंट-मुलाकात किया। उनकी समस्याओं को सुन कर यथा संभव समाधान का प्रयास किया गया। कुछ समस्याओं का शाखामंत्री द्वारा तुरंत समाधान कराया गया। कुछ को इंफार्मल, नान पेमेंट, स्थाई वार्ता तंत्र एवं मंडल के अधिकारियों से मुलाकात कर समाधान कराया जाएगा।
पढ़ें :- इंदौर दूषित पानी : राहुल गांधी में भागीरथपुरा के लोगों का जाना दर्द, बोले- ऐसे हालात सरकार की लापरवाही से बने
#URMU #URMUसुल्तानपुरशाखा
आज 42° तापमान होने के बावजूद URMU सुल्तानपुर शाखा द्वारा सहायक मण्डल मंत्री सह शाखा मंत्री पंकज दुबे के नेतृत्व में अढ़नपुर से सुलतानपुर तक रेलवे लाइन के किनारे-किनारे सभी स्टेशनों, आवासों एवं गेटों पर जाकर कर्मचारियों से भेंट-मुलाकात किया। pic.twitter.com/lbjIZxaov1— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 22, 2024
यूनियन के समक्ष कर्मचारियों ने जर्जर आवास, पानी, शौचालय, गेटों पर सोलर बैट्री, APAR में कम नंबर दिए जाने, ट्यूशन फीस फार्म जमा करने में परेशान किया जाना, गेटों पर 8 घंटा ड्यूटी, डबल रेस्ट जैसे तमाम समस्याओं को बताया है।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश दिवस पर योगी सरकार का बड़ा प्लान, ये मंत्री-सांसद और MLA करेंगे दूसरे राज्यों का दौरा
शाखा मंत्री पंकज दुबे के साथ शाखा उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र मौर्य, कुलदीप छोंकर, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, यूथविंग के शाखा मंत्री मुकेश कुमार, अध्यक्ष दिलराज मीना, मिडिया सचिव मनीष कुमार, डेलीगेट लव शर्मा, श्यामसुंदर, शिवकुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।