Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का जी-20 सम्मेलन से पहले बड़ा बयान, इस बात को लेकर जताई निराशा

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का जी-20 सम्मेलन से पहले बड़ा बयान, इस बात को लेकर जताई निराशा

By Abhimanyu 
Updated Date

G20 Summit India: जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी कर रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में किया जाना है। जिसको देखते हुए जहां एक तरफ दिल्ली को सजाया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है। वहीं, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) बहुत उत्सुक हैं, लेकिन उन्होंने एक बात को लेकर निराशा जाहिर की है।

पढ़ें :- 'इजरायल को हम हथियारों की सप्लाई रोक देंगे,' राफा ऑपरेशन पर बाइडेन की नेतन्याहू को दो टूक

दरअसल, 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर ब्रिटेन के पीएम समेत दुनिया के अलग-अलग देशों के कई टॉप नेता शामिल होने वाले हैं। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) समेत ऐसे कई नेता इस बार के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। जिसको लेकर बाइडन ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि वह इस हफ्ते अपनी भारत यात्रा के लिए काफी उत्सुक हैं लेकिन उन्हें निराशा है कि चीनी समकक्ष शी जिनपिंग दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे।

बता दें कि जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में, भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा जी20 नेताओं ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

जी20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने शुक्रवार को बताया था कि भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी की भागीदारी पर चीन से लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना नहीं है।

पढ़ें :- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार ली शपथ, कहा- दुश्मनों से सुधारेंगे रिश्ते, सेना ने दी 21 तोपों की सलामी
Advertisement