HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नवनीत राणा पर ओवैसी का पलटवार, बोले- ‘मैं मोदी जी से कहता हूं- उन्हें 1 घंटा दीजिए, हम भी देखना चाहते हैं…’

नवनीत राणा पर ओवैसी का पलटवार, बोले- ‘मैं मोदी जी से कहता हूं- उन्हें 1 घंटा दीजिए, हम भी देखना चाहते हैं…’

Navneet Rana's Attack on Owaisi Brothers: लोकसभा चुनाव के बीच अकबरुद्दीन ओवैसी का '15 मिनट' वाला बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। ओवैसी की ओर से साल 2013 दिये गए इस विवादित बयान पर भाजपा नेता नवनीत राणा (BJP leader Navneet Rana) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) को '15 सेकंड' पुलिस हटाने की चुनौती दी है। वहीं, नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Navneet Rana’s Attack on Owaisi Brothers: लोकसभा चुनाव के बीच अकबरुद्दीन ओवैसी का ’15 मिनट’ वाला बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। ओवैसी की ओर से साल 2013 दिये गए इस विवादित बयान पर भाजपा नेता नवनीत राणा (BJP leader Navneet Rana) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) को ’15 सेकंड’ पुलिस हटाने की चुनौती दी है। वहीं, नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, बोले- जो ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा उसे मैं दूंगा इनाम

दरअसल, तेलंगाना में नवनीत राणा (Navneet Rana) भाजपा उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Lata) के प्रचार में पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट बता दो तो हम बताएंगे कि बोले क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड सिर्फ पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े को यह पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां गया।’ उनके इस बयान पर AIMIM चीफ ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने फिर लिया ये एक्शन

नवनीत राणा (Navneet Rana) के 15 सेकंड मांगने वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा, ‘मैं मोदी जी से कहता हूं- उन्हें 15 सेकंड दीजिए. आप क्या करेंगे?…उसे 15 सेकंड दीजिए, 1 घंटा दीजिए। हम भी देखना चाहते हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं। कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं…अगर कोई इसके लिए खुला आह्वान कर रहा है, तो ठीक है…पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है। इसे करें। तुम्हें कौन रोक रहा है… हमें बताओ कि हमें कहाँ आना है, हम वहीं रहेंगे। इसे करें।’

बता दें कि साल 2013 में AIMIM नेता और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने कहा था, ‘अगर 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लिया गया, तो हम (मुसलमान) बता देंगे किसमें हिम्मत है।’ उनके इस विवादित बयान पर नवनीत राणा ने पलटवार किया है। साल 2014 में वह NCP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। साल 2019 के आम चुनाव में नवनीत राणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं और जीत हासिल की। इस बार उन्हें भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया है। वह महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...