नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) की रेस से जो बाइडन (Joe Biden) पीछे हट गए हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सामने डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) होगी। खुद बाइडन ने भी उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस (Kamala Harris) का समर्थन किया है। अब डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस के नाम पर आधिकारिक मुहर का इंतजार है। मगर सवाल है कि क्या कमला हैरिस (Kamala Harris) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को टक्कर दे पाएंगी? वह भी ऐसे वक्त में, जब अमेरिकी चुनाव में मुश्किल से तीन-चार महीने ही बच गए हैं और सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी जैसे हालात हैं। खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कह दिया है कि कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराना उनके लिए बाएं हाथ का खेल है। तो अब सवाल उठता है कि क्या जो बाइडन (Joe Biden) ने जाते-जाते देर कर दी, क्या डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को वॉकओवर मिल गया है?
पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट
दरअसल, अब तक अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सामने जो बाइडन थे। मगर बाइडन के पीछे हटने से डेमोक्रेट्स को नए उम्मीदवार पर विचार करना होगा। नए सिरे से चुनावी कैंपेन की रणनीति बनानी होगी। नया उम्मीदवार कैसे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मात दे, इसके लिए तरकश में तीर जुटाने होंगे। इन सबके लिए डेमोक्रेट्स के पास अब बहुत अधिक समय नहीं बचा है। नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। महज तीन-चार महीने में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ नए सिरे से फुलप्रूफ प्लान बनाना डेमोक्रेट्स के लिए इतना आसान भी नहीं होगा। कमला हैरिस (Kamala Harris) के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, वही उम्मीदवार होंगी, यह भी कहना मुश्किल है। क्योंकि ओबामा कमला हैरिस (Kamala Harris) के पक्ष में नहीं हैं। मगर सवाल है कि क्या कमला हैरिस (Kamala Harris) इस चुनावी समर में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सामने टिक पाएंगी?
कमला को हराना ट्रंप के लिए बहुत आसान?
डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराना उनके लिए और भी अधिक आसान काम है। जो बाइडन के चुनावी रेस से हटने के बाद सीएनएन से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराना जो बाइडन के मुकाबले और आसान होगा। उन्होंने कहा कि जो बाइडन अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति हैं। क्या सच में डोनाल्ड ट्रंप के लिए कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराना इतना आसान होगा? पहली नजर में देखा जाए तो ट्रंप की बातों में वजन दिखता है। इसकी वजह है कि कमला हैरिस जो बाइडन की सरकार में उपराष्ट्रपति हैं। बाइडन की नीतियों के लिए वह भी जिम्मेदार हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बाइडन की नीतियों को लेकर हमलावर रहे हैं। अगर अमेरिका में एंटी इनकंबेंसी फैक्टर रहा तो कमला हैरिस भी इसकी शिकार होंगी।
बाइडन ने कर दी गलती?
पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गेबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया, खुफिया तंत्र की कमान संभालने वाली पहली हिंदू-अमेरिकी बनीं
दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि जो बाइडन ने जाते-जाते बहुत देर कर दी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) के काफी नजदीक आकर यूटर्न लिया है। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति ने चुनाव के इतने करीब आकर दोबारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया हो। ट्रंप के साथ बाइडन ने तो एक डिबेट भी कर ली थी। सूत्रों का मानना है कि बाइडन को या तो मैदान में डंटे रहना चाहिए था या फिर काफी पहले रेस से बाहर हो जाना चाहिए था। ऐन वक्त पर उम्मीदवारी से पीछे हटने से डेमोक्रेट्स को कोई अधिक लाभ मिलने की उम्मीद नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पास डेमोक्रेट्स के लिए प्लान तैयार है। उनकी टीम के पास कमला हैरिस (Kamala Harris) को भी टारगेट करने का प्लान तैयार है। मगर जो बाइडन के पीछे हटने से डेमोक्रेट्स को तैयारी करने में वक्त लग जाएगा।
बहुत कठिन है डेमोक्रेट्स के लिए पनघट की डगर
ऐसा इसलिए भी क्योंकि डेमोक्रेट्स के भीतर से बाइडन के खिलाफ आवाज तो उठ रही थी, मगर बाइडन किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। वह अपने जिद पर अड़े थे। उन्होंने जरा भी संकेत नहीं दिया था कि वह रेस से बाहर हो जाएंगे। शनिवार और रविवार (अमेरिकी समयानुसार) के बीच में ही बाइडन ने अचानक मन बना लिया। यूं कहें कि 48 घंटे में ही यह सब कुछ हो गया। उनके इस फैसले की भनक किसी को भी नहीं थी। अगर कुछ समय पहले से भी इसकी भनक डेमोक्रेट्स को होती तो शायद वह प्लान बी पर काम कर रही होती। मगर बाइडन ने डेमोक्रेट्स को प्लान बी पर काम करने का मौका तक नहीं दिया। अब अगर डेमोक्रेट्स कोशिश भी करेगी तो रिपब्लिकन के सामने उसकी तैयारी फीकी ही रहेगी।
आधी बाजी मार ली डोनाल्ड ट्रंप ने ?
इसके अलावा, किसी भी चुनाव में परसेप्शन की लड़ाई सबसे अहम होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) परसेप्शन की लड़ाई जीत चुके हैं। बाइडन को उम्मीदवारी से पीछे हटने पर मजबूर करके डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आधी बाजी मार चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सीएएन (CAN) की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ही जो बाइडन (Joe Biden) की उम्र को मुद्दा बनाया ता और इसे अमेरिका के सियासी गलियों में उछाला था। 81 वर्षीय बाइडन की उम्र अमेरिका में एक मुद्दा बना। इसका नतीजा यह हुआ कि अमेरिकियों के दिमाग में यह बात घर कर गई। जब पोल और सर्वे के नतीजे आए तो इसमें इसकी झलक साफ दिखी। बाइडन की उम्र को लेकर अमेरिकी वोटर चिंतित दिखे। यही वजह है कि सर्वे और पोल के रिजल्ट बाइडन से अधिक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पक्ष में अधिक थे। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर डेमोक्रेट्स कमला हैरिस को ही मैदान में उतारती है या फिर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए उसके पास कोई सरप्राइज पैकेज भी?