US President Trump : पाकिस्तान मीडिया का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद (Islamabad) का दौरा कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के जियो टीवी और समा टीवी की ओर से दावा किया गया है कि ट्रंप 18 सितंबर को पाकिस्तान दौरे पर आ सकते हैं। उनका यह कार्यक्रम दक्षिण एशिया दौरे (South Asia Tour) के तहत होगा, जिसमें उनके पाकिस्तान आने की संभावना है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह लगभग दो दशक पहले, जब राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उसके बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला दौरा होगा।
पढ़ें :- अमेरिका ने दिया पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा
भारत सितंबर में क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन (Quad Leaders Summit) आयोजित करने वाला है, जिसमें ट्रंप के नई दिल्ली आने की संभावना है। पाकिस्तान की समा टीवी ने दावा किया है कि ट्रंप पाकिस्तान में संक्षिप्त रूप से रुक सकते हैं। वह या तो भारत जाते समय या वापसी के दौरान इस्लामाबाद जा सकते हैं। हालांकि अभी पाकिस्तान या अमेरिका की ओर से इस यात्रा की औपचारिक पुष्टि (Formal confirmation) नहीं की गई है।
इसके पहले पिछले महीने व्हाइट हाउस में ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अभूतपूर्व बैठक के बाद अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में बड़ा सुधार हुआ।