US Winter Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
बर्फीले तूफान के कारण कई जगह के ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और साथ कई फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है| खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में बर्फ की मोटी चादर जम गई है जिसमें लोगों की लाशें भी मिल रही है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो ये बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज (Arctic Deep Freeze) की वजह से आया है।
AMERICANS FREEZE! Historic Blizzard and Winter Storm hit the US. Snowstorm in New York pic.twitter.com/q5tyyFGn53
— #كابتن_غازي_عبداللطيف (@CaptainGhazi) December 25, 2022
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
कहा जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में 62 लोगों की मृत्यु हो गई है|जिसमें बफेलो इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां 43 इंच बर्फबारी हुई है, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है।
बफ़ेलो में कारों, घरों और स्नोबैंक में लोग मृत पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि बर्फ हटाने के दौरान कुछ लोगों की मौत हो गई|