Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Usain Bolt News: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट हुए कंगाल, फाइनेंशियल फ्रॉड के हुए शिकार

Usain Bolt News: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट हुए कंगाल, फाइनेंशियल फ्रॉड के हुए शिकार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Usain Bolt News: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट अब कंगाल हो गए हैं। जीवनभर की कमाई उनके खाते से​ निकाल ली गई है। उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हुआ है। उसका पैसा जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) कंपनी के साथ जुड़ा था। बोल्ट के वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट के साथ फ्रॉड हुआ है और उनकी पूरी लाइफ सेविंग्स और पेंशन के पैसे गायब हो गए है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बताया जा रहा है कि, उसेन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। बोल्ट अब इस मामले को अदालत में ले जाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। बोल्ट का किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज (एसएसएल) में अपना खाता था और अब उसका बैंक बैलेंस घटकर 12000 डॉलर रह गया है।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

इस जानकारी की पुष्टि उनके वकील लिंटन गॉर्डन ने की है। पूरी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोल्ट के वकील लिंटन गोर्डन ने कहा कि अगर फर्म उनके पैसे लौटाने से इनकार करती है तो वह अपने मुवक्किल के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Advertisement