Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. काले खूबसूरत चमकते बालों के लिए मेहंदी में इन चीजों को मिला कर करें इस्तेमाल

काले खूबसूरत चमकते बालों के लिए मेहंदी में इन चीजों को मिला कर करें इस्तेमाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बालों में मेहंदी का इस्तेमाल न सिर्फ सफ़ेद बालों को छुपता हैं बल्कि प्राकृतिक चमक भी लाता है। साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ती हैं। आज हम आपको मेहंदी में कुछ ऐसी चीजों को मिला कर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत बनाएगा बल्कि घना और प्राकृतिक कलर करता है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

अगर आप अपने बालों को घाना और काला बनाना चाहती है तो मेहंदी में टिल का तेल मिला कर लगाए। ऐसा करने से बाल खूब घने होंगे साथ ही मेहँदी का रंग भी खूब अच्छा रचेगा। अगर आप अपने बालों में चमक लाना चाहते हैं, तो मेहंदी का पैक में बनाते समय थोड़े से पानी में लौंग मिला कर लगा सकती हैं। इससे आपके बालों की खोयी हुई चमक वापस लौट आएगी।

वहीँ बालों को काला करने के लिए आप मेहंदी में दालचीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मेहँदी घोलते समय इसमें दालचीनी का पानी का घोल डाल कर लगा सकती हैं। इसके अलावा आंवला न सिर्फ स्किन बल्कि बालों और सेहत के लिए अदभुद खजाना है।

आंवला पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल मेहँदी में डाल कर लगाने से बालों को जरुरी पोषण प्रदान करता है। मेहँदी के घोल में आंवला पाउडर मिला कर लगाने या फिर आँवला का घोल या पेस्ट बना कर लगाने से बाल खूबसूरत और घने काळा और लम्बे होते है।

 

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

 

Advertisement