Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Useful tips: दूध पकाते समय उबलकर अक्सर गैस के बर्नर पर गिर जाता है, तो फॉलो करें ये टिप्स

Useful tips: दूध पकाते समय उबलकर अक्सर गैस के बर्नर पर गिर जाता है, तो फॉलो करें ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर महिलाओं की समस्या रहती है चाहे कितना भी ध्यान से खड़े होकर दूध पकाओं लेकिन जरा सी नजर हटी नहीं की दूध उबलकर बर्तन से बाहर गिर जाता है।जिसकी वजह से गैस का बर्नर गंदा हो जाता है। जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके दूध या चाय को उबलने से बचा सकते है।

पढ़ें :- Useful tips: सर्दियों में जैकेट और वुलेन को बिना पानी से धुले ऐसे करें साफ, दूर होगी गंदगी और बद्बू

जब भी दूध या चाय पकाने के लिए गैस पर रखें तो एक छोटा सा काम जरुर करें। वो छोटा सा काम है बर्तन के ऊपरी किनारों पर थोड़ा सा घी या मक्खन लगा दें। ऐसा करने से दूध बर्तन से बाहर नहीं गिरेगा। आप दूध या चाय उबालते समय बर्तन के ऊपर लकड़ी की चम्मच या करछुल भी रख सकते है। इससे झाग को फैलने से रोका जा सकता है। लकड़ी की चम्मच टैंप्रेचर को कंट्रोल करने में मदद करती है। जिससे दूध या चाय उबलकर बाहर नहीं गिरती।

तेज आंच पर दूध और चाय जल्दी उबलकर गिर जाती है। इसलिए दूध या चाय को हमेशा धीमी या मीडियम आंच पर उबालें। इससे उबाल आने की प्रोसेस थोड़ी स्लो रहेगी और उबालने के दौरान दूध बाहर नहीं गिरेगा। साथ ही, बीच-बीच में दूध या चाय को चम्मच से हिलाते भी रहें ताकि दूध जले नहीं।

दूध या चाय उबालते समय उसमें एक छोटा स्टील का चम्मच डाल दें। ये तरीका आंच को पूरी सरफेस पर इक्वली ड्रिस्ट्रिब्यूट करने में कारगर होता है और झाग बनने से रोकता है. जिससे दूध या चाय बर्तन से बाहर नहीं गिरती।

अगर ज्यादा मात्रा में दूध या चाय उबालनी हो, तो हमेशा बड़े बर्तन का इस्तेमाल करें। छोटे बर्तन में दूध उबलने से झाग जल्दी भर जाता है। जिससे दूध बाहर गिरने का डर बढ़ जाता है। बड़े बर्तन में झाग को फैलने की अधिक जगह मिलती है, जिससे गिरने की संभावना कम हो जाती है।

पढ़ें :- Trick to clean kitchen sink: आये दिन ब्लॉक होकर बहने लगता है सिंक तो फॉलो करें ये टिप्स
Advertisement